सुल्तानपुरः जिले के आश्रम में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत अनुच्छेद 370 और 35A खत्म करने में शामिल सांसदों की दीर्घायु के लिए सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया. सामूहिक यज्ञ में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया.
सुल्तानपुरः संसद की सुरक्षा व पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए सामूहिक यज्ञ
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने कश्मीर में 370 और 35A खत्म होने की खुशी में सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया. आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की गई.
सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज
370 और 35A खत्म होने की खुशी में सामूहिक यज्ञ का आयोजन-
- जिला में मुख्यालय के सीता कुंड घाट पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया.
- यज्ञ का आयोजन अमेठी जिले के सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने किया.
- कश्मीर में 370 और 35A खत्म होने के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया.
- यज्ञ में पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी सांसदों के दीर्घायु की कामना की गई
राम जन्मभूमि समेत अन्य लंबित कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर सके. उनको शक्ति देने के उद्देश्य से इस यज्ञ का आयोजन किया गया. जिससे वे राष्ट्र की सुरक्षा कर सकें और राष्ट्र को नई ऊंचाई दे सकें.
-मौनी महाराज, सगरा पीठाधीश्वर