सुलतानपुर:बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक महिला को कुछ मनचले एसिड अटैक की धमकी दे रहे हैं. महिला का कहना है कि वो लोग उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और एसिड अटैक की धमकी भी देते हैं. पीड़िता ने जब इसकी जानकारी अपने पति को दी तो वह महिला को तलाक देने की बात कह रहा है. महिला एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगा रही है.
महिला को मिली एसिड अटैक की धमकी, पति बोला- मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा - महिला को मिली एसिड अटैक की धमकी
यूपी के सुलतानपुर में एक महिला ने कुछ मनचलों पर एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पति भी उसे तलाक देने की बात कह रहा है.
महिला को मिली एसिड अटैक की धमकी.
जानें पूरा मामला
- मामला सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र का है.
- एक महिला कुछ मनचलों पर एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप लगा रही है.
- पीड़िता ने बताया कि रात को कुछ लोग मेरे घर के बाहर आए और दरवाजा खटखटाया.
- वो लोग मुझे घर से बाहर आने के लिए कह रहे थे और मुझ पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे थे.
- मेरे पति सऊदी में नौकरी करते हैं जब मैनें उन्हें सारी बात बताई तो वो मुझे तलाक देने की बात कहने लगा.
- पीड़िता ने एसपी कार्यलय में मामले की शिकायत की है.
- एसपी शिव हरि मीणा ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें-दुष्कर्म मामले में 4 टीमें गठित, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी