सुलतानपुर:सदर तहसील अंतर्गत घायल दुर्लभ चीतल पाया गया. चीतल को कराहता देख ग्रामीणों ने फौरन वन रक्षक और पशु चिकित्सकों को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने बाग में ही चीतल का प्राथमिक उपचार कर उसे सुलतानपुर रेंज ऑफिस भेजा गया.
- मामला जिले के सदर तहसील अंतर्गत कटावा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है.
- ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि एक चीतल जख्मी हालत में यहां बाग के किनारे पड़ा हुआ है.
- ग्रामीणों की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- जख्मी हालत में चीतल को सुलतानपुर रेंज ऑफिस लाया गया.