उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम

यूपी के सुलतानपुर में रविवार दोपहर को एक युवक की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी, जिसके बाद सोमवार को मृतक के परिजनों ने शव रखकर सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

By

Published : Aug 5, 2019, 2:04 PM IST

सड़क पर शव रख किया चक्काजाम.

सुलतानपुर: मामलाबल्दीराय थाना क्षेत्र के हेमनापुर गांव का है. यहां वल्लीपुर चौकी के निकट अज्ञात बदमाशों ने रविवार की दोपहर को सुरेश यादव नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पूरा गांव छावनी में रविवार को ही तब्दील कर दिया गया था. पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था.

सड़क पर शव रख किया चक्काजाम.

दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में परिजनों को स्थानीय ग्रामीणों ने भी समर्थन का ऐलान किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग पर रखकर आवागमन ठप कर दिया गया है. परिजन सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस देने की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि दो भाइयों की मौत हो चुकी है. पूरा परिवार असुरक्षित और सदमे में है. हाईवे जाम से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • बल्दीराय थाना क्षेत्र के हेमनापुर गांव में वल्लीपुर चौकी के निकट अज्ञात बदमाशों ने सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था.
  • रविवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था.
  • रात भर शव दरवाजे पर रखा रहा और परिजन शोक संतप्त रहे.
  • सोमवार की सुबह परिजनों ने सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग पर शव रखकर आवागमन ठप कर दिया.
  • चक्काजाम के दौरान मृतक के भाई ने शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलने तक जाम रखने की चेतावनी दी है.
  • उनका कहना है कि जिलाधिकारी आएं और उन्हें आश्वासन दें, इसके बाद ही शव मार्ग से हटाया जाएगा.
  • पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के आदेश पर लंभुआ क्षेत्राधिकारी विजयमल सिंह यादव को भारी पुलिस बल समेत मौके पर तैनात किया गया है.
  • ग्रामीणों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की जा रही है.

मृतक के भाई दरोगा यादव का कहना है कि उनके दो भाई की मौत पहले ही हो चुकी है. सिर्फ वह ही अकेले बचे हैं. पूरा परिवार असुरक्षा की भावना से सदमे में है. उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिया जाए. जिलाधिकारी आकर यह आश्वासन दें, तभी शव मार्ग से हटाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details