उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ वर्तिका सिंह का कोर्ट में बयान दर्ज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज हो गया है. मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह को कांग्रेस का प्यादा कहा था. जिसके बाद सुलतानपुर के जिला और सत्र न्यायालय के MP-MLA कोर्ट में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता वर्तिका सिंह का बयान दर्ज किया गया.

मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ वर्तिका सिंह का कोर्ट में बयान दर्ज
मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ वर्तिका सिंह का कोर्ट में बयान दर्ज

By

Published : Feb 2, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 8:55 PM IST

सुलतानपुरः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह को कांग्रेस का प्यादा कहा था. इसी मामले को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय के एमपी-एमएलए कोर्ट में वर्तिका सिंह का बयान दर्ज किया गया. राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता वर्तिका सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी के बच्चे को निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया है, लेकिन वे कांग्रेस का प्यादा नहीं हैं.

'मैंने दी प्रियंका के बेटे को ट्रेनिंग, पर प्यादा नहीं'

मंत्री ने खिलाड़ी को बताया था कांग्रेस का प्यादा

बीते दिनों अमेठी दौरे के दौरान मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्तिका सिंह को कांग्रेस का प्यादा कहते हुए राहुल गांधी से जोड़ा था. जिसे लेकर वर्तिका सिंह ने सुलतानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. मुकदमा स्वीकृत होने के बाद मंगलवार को वादी का बयान दर्ज किया गया है.

जनपद न्यायालय, सुलतानपुर

मैंने दर्ज कराया अपना बयान- वर्तिका
आज न्यायालय में मेरा बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया. मैंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर मानहानि का मुकदमा लगाया था. स्मृति ईरानी ने मुझे कांग्रेस का प्यादा कहा था. जबकि कांग्रेस से मेरा दूर-दूर तक कोई भी संबंध नहीं है. इसे मेरी अंतरराष्ट्रीय छवि धूमिल हुई है.

'मैंने दी प्रियंका के बेटे को ट्रेनिंग, पर प्यादा नहीं'

निशानेबाज वर्तिका सिंह ने कहा कि ये सही है कि मैंने देहरादून के ट्रेनिंग स्कूल में बहुत से बच्चों को निशानेबाजी की शिक्षा दी है. प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चे को निशानेबाजी की ट्रेनिंग दी है. राहुल गांधी ने अमेठी में मुझे सम्मानित किया है. लेकिन राजनीति से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.

अधिवक्ता बोले दर्ज हुआ बयान

वर्तिका सिंह के अधिवक्ता रोहित का कहना है कि मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कर लिया गया है. कोर्ट में प्रमाण भी दिया गया है, और पूरा मामला बताया गया है.

Last Updated : Feb 2, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details