सुलतानपुर : राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नक्शेबाजी में चल रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. पिछली सपा सरकार दंगे की सरकार के रूप में जानी गई है. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर के उत्थान और शिक्षा की दिशा में उनका विशेष प्रयास होगा. उन्हें कैसे मौलिक अधिकार दिए जाएं, इस दिशा में विशेष प्रयास करूंगी. प्रदेश के 75 जिले में रथ यात्रा का नेतृत्व करने की जानकारी देने के दौरान सोनम किन्नर ने यह बातें कहीं.
उत्तर प्रदेश की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सोनम किन्नर का सुलतानपुर में भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया. पार्टी जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरए वर्मा, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, विजय मिश्रा, बबिता तिवारी, पूजा कसौंधन, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में रथयात्रा निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर इस यात्रा का नेतृत्व मेरी तरफ से किया जाएगा. यह सुल्तानपुर के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकाल बवाल के रूप में ही जाना गया. कभी मुजफ्फरपुर तो कभी आजमगढ़ समेत अन्य जिलों में जमकर दंगे हुए. उन्होंने कहा कि सिस्टम में भ्रष्ट अधिकारियों का तत्काल तबादला किया जाए.
राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की यह नीति है कि वह जातिगत राजनीति करके लोगों का वोट ट्रांसफर कराती है. सपा की नीतियों की वजह से उत्तर प्रदेश काफी पिछड़ा हुआ है. भारत में इसे खराब निगाह से देखा जाता है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत से योगी की सरकार बनेगी.