उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अंकुरण फाउंडेशन की पहल, अब ठंड में नहीं ठिठुरेंगे गरीब

यूपी सुलतानपुर में अंकुरण फाउंडेशन ने गरीबों के लिए एक हितकारी कदम उठाया है. इसके जरिए गरीबों को कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा. फाउंडेशन की इस पहल से फुटपाथ और झोपड़ियों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

By

Published : Oct 10, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 10:31 AM IST

अंकुरण फाउंडेशन की अनूठी पहल.

सुलतानपुर:जिले में दुर्गा पूजा महोत्सव में अंकुरण फाउंडेशन ने गरीब लोगों के लिए एक हितकारी कदम उठाया है. अंकुरण फाउंडेशन की इस पहल से अमीर लोग गरीब लोगों को तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराएंगे, जिससे गरीब लोग सर्दियों से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. इस पहल से फुटपाथ और झोपड़पट्टी में जीवन बसर करने वाले हजारों लोगों को इससे फायदा मिलेगा. इसके लिए अमीर लोगों से कपड़ा लेने और गरीबों को उपलब्ध कराने के लिए कपड़ा बैंक बनाया गया है.

अंकुरण फाउंडेशन की अनूठी पहल.

अंकुरण फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी विजय का कहना है कि इस पहल का मकसद सिर्फ इतना है कि ठंड से ठिठुरते गरीबों को सही समय पर कपड़ा उपलब्ध कराया जा सके. इसके साथ ही ये फाउंडेशन पौधरोपण को भी बढ़ावा दे रहा है, जिसके जरिए पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.

Last Updated : Oct 10, 2019, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details