उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक देने से किया इंकार तो चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत - सुलतानपुर खबर

सुलतानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में बाइक देने से इनकार करने पर चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार दी. गंभीर स्थिति में भतीजे को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने भतीजे को मृत घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बाइक देने से किया इंकार तो चाचा ने भतीजे को मारी गोली
बाइक देने से किया इंकार तो चाचा ने भतीजे को मारी गोली

By

Published : Nov 21, 2020, 8:25 PM IST

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बाइक देने से इनकार करने पर चाचा ने अपने भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गंभीर स्थिति में भतीजे को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना में मृतक भतीजे की मां का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामूली विवाद में फायरिंग
पूरा मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पूरे नथऊ भदैया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है. स्थानीय निवासी कमलेश मिश्र अपने भतीजे उमेश मिश्र से बाइक मांग रहा था. दोनों के बीच कहासुनी हुई और चाचा कमलेश मिश्र ने भतीजे उमेश मिश्र पर फायरिंग कर दी. गंभीर स्थिति में भतीजे को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

मृतक के पिता राम विशाल मिश्र ने बताया कि मेरे बेटे ने बाइक देने से मना किया था. जिस पर मेरे भाई कमलेश मिश्र ने विवाद शुरु कर दिया. मेरी पत्नी को भी गाली गलौज दिया. इसी बीच घर से असलहा निकाल लाया और मेरे बेटे पर फायरिंग कर दी. तमंचे से गोली मारी गई है. मैंने बच्चे को मौके से भगाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सका. मां मालती देवी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details