सुलतानपुरः गारवपुर गांव स्थित जीत इंटर कॉलेज में बी.ए. द्वितीय वर्ष की परीक्षा देकर निकले दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो छात्र अवैध असलहा लेकर जा रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
परीक्षा देने के बाद गिरफ्तार हुए छात्र
पूरा मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के गारवपुर गांव से जुड़ा है, जहां जीत इंटर कॉलेज में कादीपुर थाना क्षेत्र के दो छात्र परीक्षा देने आए थे. अवध विश्वविद्यालय की बी.ए. द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के बाद जब वे सेंटर से बाहर निकले तो मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि वह असलहा लेकर बाहर निकल रहे हैं. पुलिस ने सादे ड्रेस में दोनों के पास से असलहा और कारतूस बरामद की. बताया जा रहा है कि प्रभुत्व जमाने के लिए ये तमंचा खरीदे गए थे.