उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: असलहा लेकर परीक्षा देने गए थे छात्र, पुलिस ने भेजा जेल - जीत इंटर कॉलेज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ रहे दो छात्रों को अवैध असलहे के साथ धर दबोचा गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
छात्रों को अवैध असलहे के साथ धर दबोचा गया

By

Published : Mar 3, 2020, 2:07 AM IST

सुलतानपुरः गारवपुर गांव स्थित जीत इंटर कॉलेज में बी.ए. द्वितीय वर्ष की परीक्षा देकर निकले दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो छात्र अवैध असलहा लेकर जा रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

असलहा लेकर परीक्षा देने गए थे छात्र.

परीक्षा देने के बाद गिरफ्तार हुए छात्र
पूरा मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के गारवपुर गांव से जुड़ा है, जहां जीत इंटर कॉलेज में कादीपुर थाना क्षेत्र के दो छात्र परीक्षा देने आए थे. अवध विश्वविद्यालय की बी.ए. द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के बाद जब वे सेंटर से बाहर निकले तो मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि वह असलहा लेकर बाहर निकल रहे हैं. पुलिस ने सादे ड्रेस में दोनों के पास से असलहा और कारतूस बरामद की. बताया जा रहा है कि प्रभुत्व जमाने के लिए ये तमंचा खरीदे गए थे.

यह भी पढ़ेंः-इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाई पेंटिंग, सकारात्मक सोच रखने का दिया संदेश

कादीपुर के रहने वाले राजन सिंह और अविनाश सिंह को देसी तमंचे के साथ गारवपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. विस्तृत जानकारी की जा रही है. इनको जेल भेजा जा रहा है.

-विजय मल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details