उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या बाईपास पर बाइक सवार पर पलटा ट्रक, क्रेन से निकाला गया शव - यूपी क्राइम खबर

अयोध्या से सुल्तानपुर की तरफ आ रहा ट्रक अयोध्या बाईपास पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार के ऊपर पलट गया. रायबरेली निवासी बाइक सवार युवक की मौत के बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शव को ट्रक से बाहर क्रेन के जरिए निकाला. मृतक की पहचान बबलेश वर्मा पुत्र संतोष वर्मा निवासी शंकरगंज जिला रायबरेली यूपी के रूप में हुई है.

अयोध्या बाईपास दुर्घटना
अयोध्या बाईपास दुर्घटना

By

Published : Jan 29, 2022, 1:47 PM IST

सुल्तानपुर : अयोध्या से सुल्तानपुर की तरफ आ रहा ट्रक बाईपास अयोध्या पर अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार के ऊपर पलट गया. भीषण हादसे से मौके पर ही युवक की मौत हो गई. बाइक सवार रायबरेली निवासी युवक की मौत के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शव को ट्रक से बाहर क्रेन के जरिए निकाला है.

मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र (Gosaiganj police station area) के अंतर्गत फरीदीपुर का है. जहां पर अयोध्या की तरफ से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया. चालक नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो वाहन से टकरा कर वह बाइक सवार के ऊपर जाकर पलट गया. हादसे से उठी भयानक आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन ट्रक उठाने में नाकामयाबी हाथ लगने पर क्रेन को बुलाया गया.

यह भी पढ़े: खाली प्लॉट में पड़ा मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

लंबी मशक्कत के बाद आधे घंटे के अंतराल पर ट्रक को हटाया गया. तब तक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष संदीप राय ने मौके पर पहुंचे कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है. मृतक की पहचान बबलेश वर्मा पुत्र संतोष वर्मा निवासी शंकरगंज जिला रायबरेली यूपी (District Rae Bareli UP) के रूप में हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details