उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर डाला तेजाब - क्राइम की न्यूज

एकतरफा प्रेम में युवक ने चारपाई पर लेटी युवती पर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. गंभीर स्थिति में युवती को सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

सुल्तानपुर में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर डाला तेजाब.
सुल्तानपुर में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर डाला तेजाब.

By

Published : Nov 3, 2021, 10:59 PM IST

सुल्तानपुरःएक तरफा प्रेम में युवक ने चारपाई पर लेटी युवती पर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. गंभीर स्थिति में युवती को सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के भूपतिपुर गांव से जुड़ा हुआ है. पवन गौतम (20) पुत्र राम मिलन निवासी पाकडपुर थाना करौंदी कला, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती (18) से एकतरफा प्रेम करता था. बुधवार देर रात आरोपी युवक पवन ने चारपाई पर लेटी युवती पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. परिजन उसे लेकर सीएचसी भागे. वहीं, आरोपी य़ुवक फरार हो गया.

सुल्तानपुर में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर डाला तेजाब.

पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉ. कृष्णकांत सरोज का कहना है कि युवती को बेहतर इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा गया है. एकतरफा प्रेम के चलते युवक ने तेजाब फेंक कर इस घटना को अंजाम दिया है. उसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है.


इस बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा का कहना है कि युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर युवक फरार हो गया है. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. शादी से इनकार करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है.

ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए अयोध्या का भव्य दीपोत्सव, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details