उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्र देव बोले, गांधी जयंती पर चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, कई नदियां चयनित - Announcement of special cleanliness drive on Gandhi Jayanti

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) शनिवार को यूपी के सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांधी जयंती पर विशेष स्वच्छता अभियान (swachhta abhiyan) चलाने की घोषणा की. इसके लिए कई नदी और जलाशय चयनित किए जाएंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Sep 18, 2021, 2:20 PM IST

सुलतानपुर: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने सुलतानपुर दौरे के दौरान गांधी जयंती पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 71 नदी और जलाशय चयनित किए जाएंगे. स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की सफलता का जिक्र करते हुए स्वतंत्र देव सिंहबोले कि पीएम मोदी के आह्वान पर सामाजिक लोगों ने 400 करोड़ का फंड अभियान के लिएदिया है.

गांधी जयंती पर चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान.
शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) का पयागीपुर चौराहे के निकट स्थित गणपत सहाय महाविद्यालय में स्वागत अभिनंदन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आरए वर्मा, विधायक समेत वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ अभिनंदन किया. दौरे के दौरान उन्होंने जिलाध्यक्ष के निजी अस्पताल पर रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए सामाजिक सरोकार से जुड़ने का बेहतर संजोग बताते हुए मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का बखान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बोले कि 400 करोड़ का फंड स्वच्छता अभियान के लिए आया है. इसमें सामाजिक सरोकार के तहत बड़ी कामयाबी पीएम मोदी के आह्वान पर मिली है.2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर 71 नदी और जलाशय को चयनित करने का कार्यक्रम नियत किया गया है. सामाजिक सरोकार के बिना स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता संभव नहीं है. इसीलिए पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने नागरिकों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और सार्थक प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी एक सफल योजना के रूप में सामने आई है. स्वच्छता अभियान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान बेहद काबिल-ए-तारीफ रहा, जिसमें 400 करोड़ का फंड सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों की तरफ से दिया गया है. यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि और स्वच्छता अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय और घरों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाए गए हैं. नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान में सामाजिक योगदान का बड़ा महत्व देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details