सुलतानपुर: कस्टम ड्यूटी की बढ़ोतरी सर्राफा व्यापारियों के गले की फांस बन गई है. व्यापारियों की मानें तो पहले ही उपभोक्ता कम आ रहे थे. अब कस्टम ड्यूटी बढ़ाने से सोने का भाव बढ़ेगा और उपभोक्ता दुकानों से नदारद हो जाएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में व्यापारियों ने इसे कारोबार के लिए घातक बताया.
जानें कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने पर क्या बोले सर्राफा व्यापारी-
- कस्टम ड्यूटी की बढ़ोतरी पर सर्राफा व्यापारियों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.
- 90% सर्राफा कारोबारियों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को घातक बताया.
- व्यापारी सर्राफा कारोबार के लिए इसे अच्छा निर्णय नहीं मान रहे हैं.
- शहर के चौक इलाके के सर्राफा कारोबारियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
- कारोबारियों का कहना है कि इससे सोने के मूल्य में बढ़ोतरी होगी.
- दाम बढ़ने से ग्राहकों की संख्या में गिरावट आएगी.
- आयात का विशेष लाभ कारोबारियों और उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा.