सुलतानपुर:जिलाधिकारी सी इंदुमती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कोरोना वायरस के प्रभाव और प्रसार को रोकने के लिए हर चुनौती से निपटने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं. संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. किसी भी हालत में कोरोना वायरस को पांव नहीं पसारने देंगे.
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार सुलतानपुर जिला प्रशासन काम करने को तैयार है. 24 घंटे हम टीम के साथ तत्पर रहते हुए कोरोना वायरस के प्रसार और प्रभाव को रोकने के लिए तत्पर हैं. हमारी खास उपलब्धि यह है कि हमने हर नागरिक को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया है.
ग्राम पंचायत और मोहल्ला निगरानी समिति को अलर्ट किया गया है, जैसे ही कोई संदिग्ध व्यक्ति आता है, उसे हम होम क्वारंटाइन या फैसिलिटी क्वारंटाइन में कराते हैं. 24 घंटे सैंपलिंग और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चलाते हैं, जिन परिवारों के पास खाद्य पदार्थों की कमी है, उन्हें राशन किट मुहैया कराई जा रही है.