उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: स्टेट बैंक कैशियर के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या - सुलतानपुर में हत्या के मामले

सुलतानपुर में स्टेट बैंक कैशियर के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. थाना अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि परिवार की किसी से कोई बड़ी रंजिश नहीं थी. ऐसे में हत्याकांड बहुत ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Aug 8, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 12:46 PM IST

सुलतानपुर:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तैनात कैशियर के बेटे (अब्दुल नबी खान) की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग रहे थे. इसी बीच परिजनों ने विरोध किया तो उसके भाई को भी चाकू मार दी गई. क्षेत्राधिकारी नगर समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां डाग स्क्वायड की मदद से मामले की पड़ताल की जा रही है.

हत्याकांड सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजी पट्टी गांव से जुड़ा हुआ है. यहां के स्थानीय निवासी अलीम खान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर के पद पर तैनात हैं. अलीम के 6 बेटे हैं. जिसमें छोटे बेटे अब्दुल नबी खान (20 वर्ष) शनिवार की रात घर में सो रहे थे. इसी बीच घर में कुछ बदमाश घुस आए और उन्होंने अब्दुल पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. इस दौरान बदमाश भागने की फिराक में थे. इस बीच आवाज सुनकर भाई आसिफ और उसकी मां मौके पर पहुंची. जहां बदमाशों ने आसिफ पर भी चाकू से हमला कर दिया. उसे गंभीर चोटें आई हैं. चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल पुलिस अब्दुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. वहीं, घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

परिजनों में मचा कोहराम.

थाना अध्यक्ष सीताराम यादव का कहना है कि परिवार की किसी से कोई बड़ी रंजिश नहीं थी. ऐसे में हत्याकांड बहुत ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. डाग स्क्वायड की मदद से पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर हत्याकांड करने वाले लोगों को सामने लाया जाएगा. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

इसे भी पढें-सुलतानपुर: युवक की मौत पर सख्त हुई पुलिस, 10 गिरफ्तार

Last Updated : Aug 8, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details