सुलतानपुर: जिले में मोबाइल चला रहे उचक्के ने स्टांप वेंडर का दो लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया. यह घटना कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
स्टांप वेंडर नीरज कुमार श्रीवास्तव तहसील सदर में स्टांप वेंडर का काम करते हैं. उनके मुताबिक बुधवार को भी रोज की तरह उन्होंने काम-काज किया. शाम करीब 4:15 बजे उन्होंने दो लाख रुपए कैश व कागजात आदि बैग में रखकर बक्से में ताला लगाया.इसके बाद वह हिसाब-किताब करने लगे. थोड़े समय के बाद जब उन्होंने मुड़कर देखा तो बैग तख्त पर मौजूद नहीं था.
नीरज ने आसपास बैग की काफी तलाश की लेकिन मिला नहीं. उन्होंने पुलिस को इसकी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में नीरज ने कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.