सुलतानपुर: शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में बुधवार को खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़ समेत विभिन्न ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान ब्लॉक और तहसीलों से चयनित बच्चों का जिला स्तरीय समागम हुआ, जहां पर प्रतिभाओं ने सीख ली और आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना मेधा पहचान, सम्मान और निखार योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि मदद बहुत है. बस आपको उस पद पर पहुंचकर मदद लेने की जरूरत है, जिससे ग्रामीण अंचल की प्रतिभा संवारी जा सके. अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का ध्वज लहराने के लिए मेधावियों का चयन किया गया.