उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने लोगों से क्यों कहा, 'पढ़े लिखे बने रहिए या एजुकेटेड इडियट बन जाइए' - यातायात माह

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में यातायात माह का आरंभ पुलिस विभाग की तरफ से किया गया है. एसपी ग्रामीण ने सार्वजनिक रूप से पढ़े लिखे लोगों से दो तरह का आह्वान किया है, या तो पढ़े-लिखे बने रहिए या एजुकेटेड इडियट बन जाइए.

यातायात माह का आरंभ पुलिस विभाग की तरफ से किया गया.

By

Published : Nov 1, 2019, 4:00 PM IST

सुलतानपुर: यातायात माह के शुभारंभ अवसर पर पुलिस विभाग सबसे ज्यादा परेशान पढ़े-लिखे तबके से नजर आए. सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ग्रामीण बोले, या तो पढ़े-लिखे बने रहिए या तो एजुकेटेड इडियट बन जाइए.

यातायात माह का आरंभ
जिला मुख्यालय के बस स्टेशन स्थित आजाद पार्क के निकट पुलिस बूथ स्थापित है. जहां यातायात माह का आरंभ पुलिस विभाग की तरफ से किया गया है. ई-रिक्शा को रोका गया, बैनर पोस्टर लगाए गए और उन्हें रवाना कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.

यातायात माह का आरंभ पुलिस विभाग की तरफ से किया गया.

पढ़े-लिखे बने या एजुकेटेड इडियट
एसपी ग्रामीण लोगो को संबोधित करते हुए बोले कीया पढ़ा-लिखा तबका मानने को तैयार नहीं है. हेलमेट लगाने की बात पर लोग कहते हैं की उनके बाल बिगड़ जाएगे. एसपी ग्रामीण ने सार्वजनिक रूप से पढ़े लिखे लोगों से आवाहन किया कि मेरा आपसे दो तरह का आह्वान है. या तो पढ़े-लिखे बने रहिए या एजुकेटेड इडियट बन जाइए. हमें उम्मीद है कि पढ़े-लिखे लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे.

यातायात नियमों से करेंगे परिचित
जागरूकता कार्यक्रम के अलावा पुलिस विभाग की तरफ से अतिक्रमण हटवाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा. जहां रोड सिमटे हुए हैं. वहां अतिक्रमण हटवाया जाएगा. लोगों को यातायात नियमों से परिचित कराया जाएगा. अपराध निरोधक समिति समेत अन्य संगठनों की मदद लेकर लोगों को यातायात नियमों से परिचित कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर सांसद मेनका गांधी ने दिया बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details