उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक ने भाजपा सांसद और विधायकों के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी - objectionable comments against bjp mp maneka gandhi

सुलतानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने बयानों के लिए मशहूर विधायक ने शनिवार को भाजपा सांसद मेनका गांधी और पार्टी के विधायकों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की.

सपा विधायक अबरार अहमद
सपा विधायक अबरार अहमद

By

Published : Jul 17, 2021, 3:50 PM IST

सुलतानपुर:जिले कीइसौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने जिले की भाजपा सांसद मेनका गांधी और पार्टी के विधायकों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता यह नहीं जानती है कि हमारे सांसद और विधायक कौन हैं.

अपने बयानों के लिए मशहूर हैं सपा विधायक.

बता दें कि इसौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद अपने बेतुके बयानों के लिए जाने जाते हैं. एक बार सपा सांसद आजम खां के पक्ष में अबरार अहमद सपा संरक्षक मुलायम सिंह के खिलाफ बयान दे चुके हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि, 'हमारे नेता मुलायम सिंह नहीं आजम खां हैं'.

वहीं एक बार फिर इसौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. सुलातनपुर जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक अबरार अहमद ने जिले की भाजपा सांसद मेनका गांधी और पार्टी के विधायकों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है.

उन्होंने कहा कि यहां की जनता यह नहीं जानती है कि हमारे सांसद और विधायक कौन हैं. जब ये लोग अपने क्षेत्र में आते ही नहीं तो जनता इनको कैसे जानेगी? उन्होंने कहा कि जनता अगर अपना नुमाइंदा न जाने तो क्या फायदा ऐसे नेता का?

ABOUT THE AUTHOR

...view details