सुलतानपुर:समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनूप सांडा का विवादित बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सुलतानपुर जिले की शहर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अनूप सांडा ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का पक्ष लेते हुए भारतीय मीडिया की जमकर आलोचना की है.
मीडिया पर विवादित बयान देते हुए अनूप सांडा ने कहा कि भारतीय मीडिया यह बात नहीं दिखाएगी कि चीन भारत की सीमा में घुस गया है. खाने का तेल 200 रुपये लीटर हो गया है. मीडिया दिखाएगी कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली बीवी उनसे बहुत नाराज है. अरे..इमरान खान 5 शादी करें उससे हमें क्या मतलब है.
सपा प्रत्याशी ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री का पक्ष लेते मीडिया पर साधा निशाना. अनूप सांडा का ये बयान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों में संवाद का मुख्य बिंदु बना हुआ है. वहीं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने उनके इस बयान का खंडन करते कड़े शब्दों में आलोचना की है.
राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने कहा कि पूर्व विधायक अनूप सांडा की तरफ से मीडिया के लिए दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हिजाब स्कूल में पहन कर आना अनुशासनहीनता है. संवैधानिक व्यवस्था के तहत हमें कार्य और व्यवहार करना चाहिए.
इसे भी पढे़ं-सुलतानपुर: सपा कार्यालय के बाहर पूर्व विधायक की प्रेमिका ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा