उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बचाव, कही ये बातें

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान मामले पर उनकी बचाव किया. उन्होंने कहा कि इसे इतना तूल देने की जरूरत नहीं है. अन्य मुद्दों को छिपाने के लिए इसे इश्यू बनाया जा रहा है.

etv bharat
'रेप इन इंडिया' बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया राहुल गांधी का बचाव.

By

Published : Dec 15, 2019, 7:17 AM IST

सुलतानपुर: राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान मामले पर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उनकी बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि संसद भवन में नेता जोश में बहुत कुछ बोल जाते हैं. इसे इतना तूल देने की जरूरत नहीं है. अन्य मुद्दों को छिपाने के लिए इसे इश्यू बनाया जा रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ये बातें शनिवार को सुलतानपुर में समाज सेवी संगठन आजाद सेवा समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कही.

'रेप इन इंडिया' बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया राहुल गांधी का बचाव.

अटल बिहारी वाजपेयी औ आडवाणी ने हमारा पालन-पोषण किया-शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने हमारा पालन-पोषण किया. हम भारतीय जनता पार्टी से ही निकले हैं. हमारी किसी से व्यक्तिगत रंजिश नहीं है, केवल मुद्दों की लड़ाई है. बेरोजगारी और नागरिक कानूनों को छिपाने के लिए राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान को तूल दिया जा रहा है. राहुल गांधी बहुत छोटे हैं.

हालांकि, कांग्रेस के आइकॉन हैं. रेप इन इंडिया मुद्दे को तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. बेवजह तूल दिया जा रहा है. अरुणाचल, असम से ध्यान भटका या जा रहा है. उन्नाव में दुष्कर्म हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता का हाथ बताया जा रहा है. इस मुद्दे पर कोई कुछ करने को तैयार नहीं है.

आजाद समाज सेवा समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे सिन्हा

आजाद समाज सेवा समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा का स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सम्मान किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा और आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल रहे. आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी शत्रुघ्न सिन्हा का अभिवादन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details