सुलतानपुरःजौनपुर में हुई सपा नेता की हत्या और केद्र सरकार की ओर से पेश गए बजट के विरोध में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. नगर कोतवाली पुलिस के सामने सपाइयों ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने के बाद सपाइयों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सपाइयों ने सीएम और पीएम खिलाफ की नारेबाजी - कोतवाली पुलिस सुलतानपुर
यूपी के सुलतानपुर में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने पुलिस के सामने ही मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
सड़क पर बैठे सपाई
सपा कार्यकर्ताओं के कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंचते ही कोतवाल भूपेंद्र सिंह भी पहुंच गए. उन्होंने पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद सपाई कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मोहम्मद अब्बास, सैयद, शैलेंद्र यादव, कन्हैया यादव समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.
आम नागरिकों को झांसा देने वाला बजट
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया बजट आम लोगों को धोखा देने वाला है. लोहिया वाहिनी के महासिचव सुधीर कोरी ने कहा कि बजट न तो गृहणियों के लिए अच्छा है और ना ही खेती किसानी करने वाले अन्नदाताओं को सहूलियत मिली है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं.यह बजट आम नागरिकों को झांसा देने वाला है.
नौजवान-किसान विरोधी बजट
लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि यह बजट नौजवान और किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि जौनपुर में सपा नेता की हत्या मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. ज्ञापन के जरिए हम हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं.