सुलतानपुर:जनपद में टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है. यहां दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से आरोपी ने पैसे उड़ा दिए, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह अपने मित्र रामजीत मौर्य के साथ शुक्रवार दोपहर बैंक पहुंचे. उन्होंने बैंक से लगभग साढ़े तीन लाख रूपये निकाले. ओमप्रकाश सिंह के अनुसार बैंक से निकलकर वह साथी के साथ ब्लॉक के पास काम से पहुंचे और एक दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर दी.