सुलतानपुर: बढ़ रहे ऑनलाइन कारोबार से परेशान खुदरा व्यापारियों ने शुक्रवार को इसके विरोध में शवयात्रा निकाली. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर शव यात्रा निकाल कर पुतला फूंका गया. इस दौरान सभी ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर ऑनलाइन कारोबार से व्यापारियों को बचाने की मांग की.
खुदरा व्यापार हो रहा है चौपट-
- ऑनलाइन कारोबार बढ़ने की वजह से खुदरा व्यापार चौपट हो रहा है.
- आनलाइन की तरफ उपभोक्ताओं के झुकाव से खुदरा व्यापारी परेशान हैं.
- ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ लंबे समय से खुदरा व्यापारी विरोध कर रहे हैं.
- शुक्रवार को व्यापार संगठन के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र हुए.
- ऑनलाइन कंपनियों की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली.
- कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पुतला फूंका गया.
- केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर व्यापारियों को बचाने की मांग की गई.