उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोटेदार संघ के एक दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन - कोटेदारों से पैसा खाते हैं विपणन अधिकारी

यूपी के सुलतानपुर जिले में कोटेदारों के एक दिवसीय सम्मेलन में पदाधिकारियों ने खाद्य एवं रसद विभाग की गोदामों पर होने वाले हेराफेरी की पोल खोल दी. आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्वांचल प्रभारी ने कहा कि यदि कोटेदार सुधर जाएं तो विपणन अधिकारी पैदल और बाइक से चलने लगेंगे.

कोटेदारों के एक दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन.

By

Published : Sep 26, 2019, 2:51 PM IST

सुलतानपुर: जिले के क्षत्रिय वन सभागार में कोटेदार संघ का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें पूर्वांचल के कोटेदार संघ के बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान कोटेदारों के बल पर खाद्य विभाग की तरफ से की जा रही धन उगाही पर चर्चा की गई. कोटेदारों में आक्रोश रहा कि उन्हें मोहरा बनाकर अफसर धन उगाही करते हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते नारायण राय.

पैसा खाते हैं विपणन अधिकारी

  • आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्वांचल प्रभारी नारायण राय ने विपणन अधिकारियों पर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि कोटेदारों के पैसे से विपणन निरीक्षक चार पहिया गाड़ी से चलते हैं.
  • विपणन अधिकारी कोटेदार के बल पर 10 लाख की गाड़ी और ड्राइवर के साथ चलते हैं. .
  • कोटेदार सरकारी अनाज में अनियमितता कर भ्रष्टाचार फैलाते हैं.
  • विपणन अधिकारी कोटेदारों से पैसा लेते हैं.
  • वास्तव में विपणन निरीक्षक बाइक और पैदल चलने की हैसियत रखते हैं.

    इसे भी पढ़ें- डीएम की आमजन से अपील, कहा- आपसी सद्भाव से मनाएं त्योहार

हम कोटेदारों को जागरूक कर रहे हैं कि कभी घटतौली हो तो इसकी सूचना करें. कोटेदार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. जागरूकता अभियान के तौर पर सम्मेलन आयोजित किया गया है. सरकारी कर्मचारी तोल के लिए उपलब्ध कराए जाएं. हमें भी सहयोग दिया जाए.
-नारायण राय, पूर्वांचल प्रभारी, आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details