सुलतानपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर पीएम केयर फंड को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड में हजारों करोड़ रुपये आए, उन पैसों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि सांसदों की 5 करोड़ निधि दो साल के लिए पीएम केयर फंड में जमा की गई थी. उन पैसों का कोरोना की तैयारियों को लेकर क्या किया गया, यह आंकड़ा जनता के सामने रखा जाना चाहिए.
टीका उत्सव पर भी उठाए सवाल
संजय सिंह ने सरकार के टीका उत्सव पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि टीका केंद्रों पर टीका ही नहीं है. केंद्र सरकार का यह टीका नहीं बल्कि फीका उत्सव है. उन्होंने मौजूदा सरकार पर दोहरा चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिस वक्त कोरोना के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देते हैं, उसी वक्त बंगाल में रैलियां कर रहे होते हैं.