सुलतानपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का अभिनय के जरिए उपहास उड़ाया है. जिले के धम्मौर में छोटी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनय करने लगे तो लोग अचरज भरी निगाहों से उन्हें देखने लगे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मंच से 'चौकीदार' कहते हुए लोगों से 'चोर है' का नारा लगवाया.
..जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी का अभिनय कर लोगों को चौंकाया - pm narendra modi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुलतानपुर के धम्मौर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के भाषण का अभिनय कर मजाक उड़ाया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी के साथ मिलकर देश को बेच डाला है.
जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
जानें, क्या कहा राहुल गांधी ने
- गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये भेजने के लिए पैसा अनिल अंबानी समेत मोदी के मित्रों की जेब से निकाला जाएगा.
- पांच वर्षों के दौरान पीएम मोदी ने अनिल अंबानी और नीरव मोदी समेत उनके मित्र, जो धन पशु हैं, उनकी चौकीदारी की.
- किसान, बेरोजगार, कमजोर और गरीबों की चौकीदारी नहीं हुई.
- पीएम मोदी ने अनिल अंबानी के साथ मिलकर भारत को बेच डाला.
- राफेल सौदे में 20 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी ने हजम कर लिए हैं.
- लोकसभा में डेढ़ घंटे के भाषण के दौरान मोदी करते रहे अभिनय.