उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुरः थाना समाधान दिवस पर भटक रहे फरियादी, लगा रहे गुहार

सुलतानपुर में थाना समाधान दिवस सिर्फ दिखावा बनकर रह गए हैं. फरियादी आते हैं. अपनी शिकायतें अधिकारियों को सुनाते हैं. अधिकारी तारीख देकर बार-बार फरियादी को दौड़ाते हैं. कोतवाली नगर में इसकी बानगी देखने को मिली. कमोबेश यही स्थिति जिले के ग्रामीण अंचल के थाना समाधान दिवस की भी है.

etv bharat
सुलतानपुर में थाना समाधान दिवस पर भटक रहे फरियादी.

By

Published : Jan 4, 2020, 6:40 PM IST

सुलतानपुर: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने थाना समाधान दिवस का आयोजन कराने का निर्णय लिया. जिससे दूरदराज के ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जा सके. लेकिन असल तस्वीर बिल्कुल अलग है. फरियादी आते हैं, प्रार्थना पत्र देते हैं, अधिकारियों की मनुहार करते हैं और चले जाते हैं. उन्हें न न्याय मिलता है और नहीं विवादों के समाधान का कोई ठोस हल निकाला जाता है.

न्याय के लिए भटक रहे फरियादी.

ईटीवी भारत ने जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली पर थाना समाधान दिवस की हकीकत देखी तो असलियत सामने आ गई. यहां एक भी फरियादी ऐसा नहीं मिला, जिनके समस्या का निदान किया गया हो. तकरीबन जिले के 17 स्थानों पर भी यही स्थिति है. फरियादी आते हैं, भटकते हैं, परेशान होते हैं और अपनी किस्मत को कोसते हुए वापस हो जाते हैं.

कोतवाली नगर के लाला का पुरवा गांव से आए मोहम्मद शादाब कहते हैं कि 2 साल से संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र दे रहे हैं. लगातार दौड़ रहे हैं. आश्वासन मिल रहा है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: जनता दर्शन में नहीं मिल रहे योगी सरकार के अफसर, फरियादी फर्श पर

करौंदिया मोहल्ले के मुन्ना लाल और प्रेमा देवी ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में समस्या का निदान नहीं किए जाने की बात कही. इसी मोहल्ले की संगीता देवी कहती हैं कि कोई समाधान नहीं मिला है. लेखपाल को प्रार्थना पत्र सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details