सुलतानपुर: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने थाना समाधान दिवस का आयोजन कराने का निर्णय लिया. जिससे दूरदराज के ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जा सके. लेकिन असल तस्वीर बिल्कुल अलग है. फरियादी आते हैं, प्रार्थना पत्र देते हैं, अधिकारियों की मनुहार करते हैं और चले जाते हैं. उन्हें न न्याय मिलता है और नहीं विवादों के समाधान का कोई ठोस हल निकाला जाता है.
ईटीवी भारत ने जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली पर थाना समाधान दिवस की हकीकत देखी तो असलियत सामने आ गई. यहां एक भी फरियादी ऐसा नहीं मिला, जिनके समस्या का निदान किया गया हो. तकरीबन जिले के 17 स्थानों पर भी यही स्थिति है. फरियादी आते हैं, भटकते हैं, परेशान होते हैं और अपनी किस्मत को कोसते हुए वापस हो जाते हैं.