सुलतानपुर: जिले में भगवान की मूर्ति चोरी होने के बाद कलेक्ट्रेट के दोनों तरफ पोस्टर लगने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पुजारी ने कलेक्ट्रेट गेट के दोनों तरफ पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. पुलिस को धार्मिक शक्ति देने के लिए पुजारी ने कलेक्ट्रेट गेट के बगल हवन-पूजन भी किया था. किरकिरी होने के बाद पूरे मामले में डीएम ने अब एडीएम प्रशासन को जांच सौंपी है. इस पोस्टर ने जिले में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है.
सुलतानपुर में भगवान की मूर्ति चोरी, कार्रवाई न होने पर पुजारी ने किया कुछ ऐसा, जानें
यूपी के सुलतानपुर में कुछ दिन पहले हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पुजारी ने कलेक्ट्रेट के दोनों तरफ पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. प्रशासन की किरकिरी होने के बाद अब इस मामले की जांच शुरू हुई है.
सुलतानपुर में भगवान की मूर्ति चोरी
पोस्टर लगने के बाद डीएम रवीश गुप्ता ने पूरे मामले को अब गंभीरता से लिया है.अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडेय को जांचकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं यातायात पुलिस और नगर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की गई है.
पुजारी रामप्रताप के मुताबिक मुरलीधर आईटीआई के बगल मंदिर स्थित है, जहां से 26 सितंबर को हनुमान और काली जी की प्रतिमा गायब हो गई थी. वस्त्र समेत मंदिर के कुछ महंगे सामान संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गए थे. पुजारी की मांग है कि उन्हें उनका सामान दिलाया जाय. पुलिस चोर को गिरफ्तार करे और जिले में लूट बंद हो, इसलिए उन्होंने पोस्टर लगाया है.
वहीं पुलिस प्रशासन इस मामले को जमीन विवाद से जुड़ा बता रही है, जबकि पुजारी रामप्रताप के मुताबिक यह मंदिर में चोरी का मामला है. सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि फागन चौकी क्षेत्र के निकट के पुजारी रामप्रताप ने शिकायत दर्ज कराई है. जमीन विवाद का मामला है, जिसकी जांच कराई जा रही है. मामले में नगर कोतवाली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.