उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका की बहन को परेशान करने पर प्रेमी ने दारोगा के बेटे की हत्या की, साथियों सहित गिरफ्तार

सुलतानपुर पुलिस ने 20 अगस्त को गोली मार कर हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने हत्या करने की जो वजह बताई वह चौंकाने वाली है.

दारोगा के बेटे की दिनदहाड़े हत्या
दारोगा के बेटे की दिनदहाड़े हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 5:45 PM IST

प्यार में पागल प्रेमी ने कैसे की दारोगा के बेटे की दिनदहाड़े हत्या

सुलतानपुर: गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बरूई गांव में 20 अगस्त को गोली मारकर हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. स्वॉट टीम और गोसाईगंज पुलिस ने गुरुवार को हत्याकांड को अंजाम देने वाले जासापारा निवासी नीरज सिंह उर्फ भोलू, बरूई निवासी राज सिंह उर्फ राजा सिंह और जासापारा निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त तमंचा, जिंदा कारतूस समेत मिस कारतूस भी बरामद हुआ है. गौरतलब है अंबेडकर पार्क के पास सुरौली गांव निवासी दारोगा मोहम्मद हसनैन के बेटे सफदर इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अगले दिन कड़ी सुरक्षा में गांव के अंदर ही उसे सुपुर्द खाक किया गया था.

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि हत्यारोपियों को गोसाईगंज कादीपुर मार्ग पर स्थित जासापारा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त नीरज सिंह ने बताया कि उसका पड़ोसी ग्राम बरुई में सीमा (काल्पनिक नाम) से प्रेम संबंध चल रहा है. सीमा की एक छोटी बहन ज्योति (काल्पनिक नाम) है. जिससे बात करने के लिए सफदर इमाम कोशिश करता रहता था.

सफदर इमाम कागज पर अपना नंबर लिखकर ज्योति के आगे-पीछे गिराता रहता था. जिसकी शिकायत ज्योति ने अपनी बड़ी बहन सीमा से की. जिस पर सीमा ने सफदर इमाम की परेशान करने की बात प्रेमी नीरज सिंह को बताई. इसके बाद नीरज सिंह ने सफदर इमाम को सबक सिखाने का प्लान बनाया. इसी बीच 20 अगस्त को सफदर इमाम जासापार गांव में किसी काम से आया था. इसके बाद वह बाइक से लौटकर बरुई के रास्ते सुरौली जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्लानिंग के तहत नीजर सिंह अपने साथी राज सिंह, राजन कुमार व पंकज को साथ लेकर अंबेडकर पार्क पहुंच गया. इसके बाद सभी पार्क से थोड़ी दूरी पर ग्राम बरुई जाने वाली पक्की सड़क पर खड़े हो गए. जब सफदर पार्क के पास पहुंचा तो नीरज और साथियों ने उसे रोक लिया. जिसपर इन सब में वाद-विवाद होने लगा. इसी बीच सफदर इमाम ने बाइक से उतरकर नीरज सिंह और राज को थप्पड़ मार दिया और पैदल बरूई की तरफ भागने लगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पर राज सिंह ने तमंचे से सफदर इमाम के ऊपर फायर कर दिया, जो मिस हो गया. इसके बाद नीरज सिंह ने दौड़कर कुछ दूरी पर सफदर इमान को पकड़ लिया. इस पर फिर सद्दाम ने नीरज कोथप्पड़ मार दिया. जिसपर नीरज ने अपनी कमर में खोसे हुआ तमंचा निकाल कर सफदर इमाम के ऊपर फायर कर दिया. जो सफदर के सिर में लगा और वह सड़क किनारे गिर गया और मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Murder in Sultanpur: घर जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में आरोपी सिराज अहमद के घर मिले प्रतिबंधित कुत्ते, मजिस्ट्रेट ने सील कराया घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details