उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में मित्र पुलिस चलाएगी जन जागरूकता अभियान, ऐप से देगी समाधान - ऐप से शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में 'यूपी कॉप ऐप' से परिचित कराने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. इसके तहत मोबाइल से ही FIR अपलोड किया जा सकेगी और आसानी से शिकायत दर्ज की जा सकेगी.

'यूपी कॉप ऐप' से घर बैठे दर्ज होगो FIR.

By

Published : Aug 17, 2019, 2:24 PM IST

सुलतानपुर:मुकदमे दर्ज कराने, पुलिस वेरिफिकेशन के साथ ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन और चल रही विवेचनाओं की प्रगति जाने के लिए पुलिस अब 'यूपी कॉप ऐप' से लोगों को परिचित कराने जा रही है. कॉलेज महाविद्यालयों में कैंप लगाकर जागरूकता अभियान सोमवार से चलाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने इस बात पर दिशा निर्देश देकर लोगों को मोबाइल एप से रूबरू कराने का आदेश दिया है.

'यूपी कॉप ऐप' से घर बैठे दर्ज होगी FIR.

'यूपी कॉप ऐप' से घर बैठे दर्ज करें FIR-

  • मोबाइल चोरी, वाहन चोरी समेत अन्य छोटे-छोटे मामलों के मुकदमे दर्ज कराने के लिए अब फरियादियों को पुलिस थाने नहीं जाना होगा.
  • 'यूपी कॉप ऐप' से अब गुमशुदगी और वाहन चोरी की घर बैठे FIR पंजीकृत होगी.
  • कोतवाल और थानाध्यक्षों की मनुहार नहीं करनी होगी.
  • घर बैठे ऐप से शिकायत और FIR दर्ज कराई जा सकती है.
  • पुलिस ने इस ऐप को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
  • पुलिस घर जाकर मामले की पूछताछ और विवेचना को आगे गति देगी.
  • एप्स की सक्रियता नहीं होने और थानों पर आ रही ऐसी शिकायतों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक लोग यूपी कॉप ऐप का लाभ ले सकें. थाने और चौकियों पर जाकर लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. महाविद्यालय और कॉलेजों में जागरूकता कैंप पुलिस की तरफ से लगाए जाएंगे. जनसमस्याओं को आसानी से निपटाने के लिए इस ऐप का शुभारंभ किया गया है, सोमवार से अभियान की शुरुआत की जाएगी.

-हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

पढ़ें-सुलतानपुर: चीनी मिल को कोजन प्लांट की सौगात, कचरे से बनेगी बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details