सुलतानपुर:जिले की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले आई, जहां पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
सुलतानपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर बदमाश - sultanpur police
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों बदमाश ट्रेन में और रिहायशी इलाकों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.
विजय मल सिंह यादव, सीओ
जानें कैसे पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश
- जिले में ट्रेनों में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अब रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं.
- पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाशों के इस मंसूबे पर पानी फिर गया.
- विश्वजीत जायसवाल, गोरे विश्वकर्मा और बच्चन यादव जो कि प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाने के रहने वाले हैं
- ये तीनों लूट की घटना में शामिल पाए गए थे, जिनको पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले आई, जहां पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
विश्वजीत जायसवाल, गोरे विश्वकर्मा और बच्चन यादव जो कि प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाने के रहने वाले हैं. ये सभी लूट की घटना में शामिल पाए गए थे. चांदा पुलिस की सक्रियता से इन तीनों को पकड़ लिया गया है. यह कादीपुर और जयसिंहपुर में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ट्रेन में लूटपाट की घटनाएं भी करते रहे हैं. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
-विजय मल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी