सुलतानपुर : स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध शराब के अन्तर्राज्जीय कारोबार का पर्दाफाश किया है. एक ढाबे में छापेमारी करके पुलिस ने 45 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की है. एसटीएफ ने इसके छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
45 हजार लीटर अवैध शराब बरामद
लंभुआ थाना क्षेत्र के भदैंया स्थित किसान ढाबे सोमवार पर पुलिस टीम को अवैध टैंकर संदिग्ध हालत में मिले थे. जिस पर संज्ञान लेने पर पुलिस को 45000 लीटर गाढ़ा अल्कोहल मिला. पुलिस के मुताबिक यह स्प्रिट श्रेणी का अल्कोहल है, जो पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था.
इससे पहले कुड़वार थाना क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार पाया गया था. जिस पर एक ही दिन में छह आपराधिक मुकदमें कुड़वार थाने में दर्ज किए गए थे. अभी भी विभाग और पुलिस की तरफ कार्रवाई की जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी शराब निरीक्षक की तरफ से दी गई है. यह अवैध शराब पंजाब से पश्चिम बंगाल को भेजी जा रही थी. पूरे मामले का खुलासा स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश की तरफ से किया गया है. मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.