सुलतानपुर: जिले में एक पाखंडी बाबा की काली करतूत सामने आई है. पाखंड़ी खुद को नाग देवता बताकर नि:संतान महिलाओं को संतान देने का झांसा देता था. पाखंडी बाबा जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है. पुलिस ने पाखंड़ी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सुलतानपुर: खुद को नाग देवता बता डीजे पर महिलाओं से कराता था सामूहिक नृत्य, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने पाखंड़ी पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. पाखंड़ी खुद को नाग देवता बताकर महिलाओं से डीजे पर डांस करवाता था.
जिले के देवरा गांव का पाखंडी बाबा पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में रहकर खुद को नाग देवता बताता था. वह महिलाओं को साल भर में बच्चा होने की गारंटी देकर बहलाया फुसलाया करता था. पाखंड़ी बाबा तेजबहादुर उर्फ चंपक लाल ने गांव की महिलाओं को नाग पंचमी के दिन इकट्ठा कर पत्नी समेत खुद को दूध से नहलवा रहा था. वहीं अन्य महिलाएं डीजे की धुन पर नाच रही थीं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेज बहादुर उर्फ चंपकलाल को पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया.
पाखंड़ी बाबा के यहां आई महिला कहती है कि नाग नागिन का बाबा के यहां डांस होता था. बाबा नि:संतान महिलाओं को बच्चा देने का आशीर्वाद देते थे. बाबा और बाबा की पत्नी को आज दूध से नहलाया जा रहा था.
गांव के अन्य लोगों ने बताया कि पाखंडी बाबा नागपंचमी के मौके पर सुबह से महिलाओं की भीड़ लगाए हुए था. तेज ध्वनि से डीजे बज रहा था, जिस पर आने वाली महिलाएं नृत्य कर रही थीं. यहां पहुंचने वाली महिलाएं दूध लेकर आतीं और बाबा और उसकी पत्नी को दूध से नहलातीं. बाबा एक साल में बच्चा होने की गारंटी देता था. फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पत्नी समेत बाबा को पकड़ कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई कर रही है.