उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पशु तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग, बदमाश गिरफ्तार - sultanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक कुख्यात पशु और गो तस्कर है.

sultanpur news
सुलतानपुर में मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 18, 2020, 12:29 PM IST

सुलतानपुर: कुड़वार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल से दो लोग किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने रास्ते में ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग लग गई.

मामला कुड़वार इलाके के हसनपुर का है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौका देखकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान मकसूद के रूप में हुई, जोकि एक अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. वह पशु तस्करी समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक कुख्यात पशु और गो तस्कर है. बड़े अपराध करने में अंतर्जनपदीय अपराध में सक्रिय सदस्य है. दिन में अपराध करने की नियत से सक्रिय होता है. पुलिस की तरफ से विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details