उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: भाजपा नेता पर हमले के वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सुलतानपुर खबर

यूपी के सुलतानपुर में भाजपा नेता पर हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. भाजपा नेता उत्तम सिंह पर हमले में यह वांछित चल रहा था.

हमले के वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमले के वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2020, 8:26 PM IST

सुलतानपुर: मेनका गांधी के समर्थक और भाजपा नेता उत्तम सिंह पर हमले के अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त अंशु सिंह पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. जून माह में कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज कस्बे से कुछ दूरी पर भाजपा नेता उत्तम सिंह पर हुए हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हुए थे, जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त अंशू सिंह के अलावा कई अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था. हमले के इस मामले में जिले के बाहुबली भाइयों सोनू सिंह और मोनू सिंह को भी नामजद किया गया था. एसपी शिवराज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

कूरेभार थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी उत्तम सिंह मेनका गांधी के समर्थक बताए जाते हैं. बीते लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी के समर्थन में इन्होंने कई कार्यक्रम कराए थे. जून में भाजपा नेता उत्तम सिंह पर धनपतगंज कस्बे के निकट हमला हुआ था. इसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी और आपातकालीन स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था. हमले में उनके वाहन के शीशे तोड़ दिए गए थे. इसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक सूर्यभान सिंह और मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार की पहल पर कूरेभार थाने में अंशू सिंह और बाहुबली भाइयों सोनू सिंह और मोनू सिंह के अलावा कई लोगों पर जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

इसके बाद अंशु सिंह निवासी मायंग थाना कूरेभार पर पुलिस विभाग की तरफ से 25000 का इनाम घोषित किया गया था. मंगलवार को अभियुक्त अंशू सिंह को थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने कूरेभार कस्बे के ऐनपुर चौराहे से गिरफ्तार किया. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कूरेभार थाना पुलिस ने 25,000 के इनामी को गिरफ्तार किया है. अपराधी अंशू सिंह पर कई मुकदमे दर्ज हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता पर जानलेवा हमले के मामले में यह वांछित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details