उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किस काम की एंटी रोमियो टीम, चार साल में भी मनचले को नहीं पकड़ सकी पुलिस

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बीएससी की छात्रा को शोहदे द्वारा फोन कर परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्रा का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक कार्यालय.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:58 AM IST

सुलतानपुर: जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में बीएससी की छात्रा को कई सालों से फोन कर परेशान किए जाने का मामला सामने आया है. शासन के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित की गई एंटी रोमियो टीम भी शोहदे को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं पीड़िता का आरोप है कि मामले की शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जानकारी देते एसपी शिवहरि मीणा.

छात्राओं को मनचलों से बचाने लिए जिलास्तर पर शासन के निर्देशानुसार एंटी रोमियो टीम गठित की गई है. इसके तहत अनचाहे कॉल, छेड़खानी पीछा करना जैसे अपराधों से निजात दिलाने के लिए पुलिस को पारंगत किया गया है. लेकिन नगर कोतवाली क्षेत्र में बीएससी ऑनर्स की एक छात्रा 4 साल से मनचले से पीछा नहीं छुड़ा पा रही है. वहीं पीड़ित परिवार अफसरों से लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन शोहदे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जानें छात्रा ने क्या कहा
पीड़ित छात्रा का कहना है कि मैंने सर के पास कई बार शिकायत की. मेरे पास लगभग 4 साल से अनजाने नंबर से कॉल आती है. पूर्व में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब दोबारा शिकायत की है और हम चाहते हैं कि इस बार अच्छे से कार्रवाई की जाए, जिससे पता चल सके कि आखिरकार वह कौन है, जो 4 साल से रॉन्ग नंबर से मेरे पास कॉल कर रहा है. यह व्यक्ति मेरे घर के हर सदस्य के पास फोन करता है, जिससे परेशान होकर मैं दो-तीन बार सिम चेंज कर चुकी हूं.

इसे भी पढ़ें- शामली विस्फोट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

एंटी रोमियो दल काम कर रहा है. इसके साथ ही हमने सिविल ड्रेस में महिला कॉन्स्टेबल को भी लगा रखा है, जहां पर इस तरह की हरकत हो सकती है, वहां व्यापक अभियान चलाकर इस पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
-शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details