उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही की हद है: चल रही थीं सांसें और डॉक्टर ने घोषित कर दिया मृत - sultanpur news

सुलतानपुर में एक जीवित व्यक्ति को जिला अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया. बॉडी में हरकत देख परिजन मरीज को लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भागे, लेकिन ऑक्सीजन न मिलने से मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

लापरवाही की हद

By

Published : Apr 30, 2021, 3:25 PM IST

सुलतानपुर: जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जिस मरीज को मृत घोषित कर फ्रिजर में रख दिया, वह जिंदा था. एक उम्मीद के साथ घरवाले उसे लेकर आस-पास के अस्पतालों से लेकर राजधानी लखनऊ तक भागे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि, अपने बचाव में अस्पताल के डॉक्टर कहते हैं कि कई बार मौत हो जाने के बावजूद शरीर में हरकत होती रहती है, जिसे जिंदा समझ लिया जाता है, लेकिन सवाल यह है कि मृत घोषित करने से पहले क्या सही तरह से जांच की गई थी.

लापरवाही की हद.

जिला अस्पताल का है मामला
मामला जिला अस्पताल का है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद नगर कोतवाली अंतर्गत दरियापुर मोहल्ला निवासी 65 वर्ष के अब्दुल माबूद बीते गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती के लिए लाए गए, लेकिन ऑक्सीजन की किल्लत देख परिजन निजी अस्पताल की ओर रवाना हो गए. रात भर एक से दूसरे अस्पताल भागते रहे. आखिरकार थक हारकर परिवार वापस जिला अस्पताल लौटा आए, जहां इमरजेंसी विभाग के चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-देवर ने घर में सो रही भाभी के प्राइवेट पार्ट पर मारा चाकू, हालत गंभीर

ऑक्सीमीटर से जांच में चल रही थीं सांसें
मृतक के परिजन जाहरा बानो ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में हमें ऑक्सीजन नहीं मिली, तो हम अपने मरीज को लेकर वापस जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने मरीज को मृत घोषित बता दिया. हम लोग घर लौटे और फ्रीजर में मरीज को मृत समझकर रख दिया. शरीर में गर्माहट देखकर स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया. उन्होंने पल्स चेक किया और ऑक्सीमीटर लगाकर देखा तो कहा कि शरीर में जान है. हम लोग फिर उन्हें लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर की ओर भागे. ऑक्सीजन जब तक थी, तब तक सांस चल रही थी. लखनऊ पहुंचते-पहुंचते ऑक्सीजन खत्म होते ही उनकी सांसें रुक गई.

मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि अब्दुल माबूद को जब मृत घोषित किया गया, तब वह जिंदा थे. हालांकि अस्पताल प्रशासन इससे मानने से साफ इंकार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details