सुलतानपुरः राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने खिलाड़ियों को भेजने वाले पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को अब नया लुक देने की तैयारी की जा रही है. पुराने जिम ढांचे को हटाया जा रहा है. प्रस्ताव तैयार हो चुका है. शासन की मंजूरी भी मिल चुकी है. बस कार्यदाई संस्था को इसे सौंपकर नया ढांचा देने की कवायद चल रही है.
सुलतानपुर: पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, नई शक्ल में दिखेगा प्लेइंग ग्राउंड - सुलतानपुर समाचार
यूपी के सुलतानपुर में स्थित पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को चमकाने का काम शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में यहां रनिंग करने के लिए रास्ट्रीय स्तर का ग्राउंड मिलेगा. अभी जिम के पुराने ढांचे को ढहाने का काम चल रहा है.
pant sports stadium
इसे भी पढे़ंः-सुलतानपुर: गोमती तट पर अवैध कब्जे के मामले में दो लेखपाल सस्पेंड, उच्च स्तरीय जांच शुरू
ढांचे को ढहाने का काम हम कर रहे हैं. दो दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा. आने वाले दिनों में बेहतरीन जिम का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ दौड़ने के लिए बेहतर ग्राउंड मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. प्रस्ताव तैयार हो चुका है. कार्य शुरू होने का इंतजार है.
-शीला भट्टाचार्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी