सुलतानपुरःजिले में एक पालतू कुत्ते ने बकरी को काट लिया, जिससे दो परिवारों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए, जिसमें घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज घाट का है, जहां बिदेश्वरी देवी का गांव के ही एक परिवार से पालतू जानवर को लेकर विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान बिदेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों द्वारा मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल बिदेश्वरी देवी को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया, वहां इलाज के दौरान बिदेश्वरी देवी की मौत हो गई.