उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: कोरोना राहत फंड में एक लाख रुपये देने का दावा निकला फर्जी - sultanpur dm latest news

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए एक व्यक्ति के द्वारा डीएम को एक लाख रुपए का चेक देने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब प्रशासन इसकी जांच की तो मामले पूरा फर्जी पाया गया.

etv bharat
कोरोना राहत फंड में दिया एक लाख रुपए का फर्जी चेक

By

Published : Apr 3, 2020, 9:37 PM IST

सुल्तानपुर : कोरोना वायरस राहत फंड में 1 लाख रुपये दान दिए जाने का एक फर्जीवाड़ा जिले में सामने आया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से एक व्यक्ति ने सुल्तानपुर जिला अधिकारी को चेक दिए जाने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की है. मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का है.

कोरोना राहत फंड में दिया एक लाख रुपए का फर्जी चेक

मामला रजनीश कुमार यादव नाम के व्यक्ति से जुड़ा हुआ है. जिसमें जिलाधिकारी सुल्तानपुर के नाम एक लाख रुपये का चेक जारी किया है. यह चेक बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का है. फेसबुक पर वायरल पोस्ट में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से चेक दिए जाने की बात कही गई है.

वहीं जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि जिलाधिकारी सुल्तानपुर के नाम से 1 लाख रुपये के चेक दिए जाने का पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. जिसे संज्ञान में लिया गया है. तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी गई है और एफआईआर कराने का आदेश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details