सुलतानपुरःजिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र स्थित पैगूपुर खुनशेखपुर में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया. सोमवार हुई इस घटना में करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल एक शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुलतानपुरः जमीनी विवाद में घर पर हमला, एक की मौत
यूपी के सुलतानपुर जिले स्थित लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को मारपीट से घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि जमीनी विवाद में पड़ोसी परिवार ने अगनू गुप्ता के घर पर हमला कर दिया, जिसमें अगनू गंभीर रूप से घायल हो गया था.
बताया जा रहा है कि लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पैगूपुर खुनशेखपुर में अगनू गुप्ता और विजय शंकर के बीच काफी दिनों से जमीन की पुरानी रंजिश चल रही है. पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक पड़ोसी विजय शंकर और उसके साथ कई लोग हाथ में लाठी-डंडे और सरिया लेकर अगनू गुप्ता के घर में घुस गए और हमला बोल दिया. जमकर हुई इस मारपीट में पीड़ित गुप्ता के घर के कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
गंभीर रूप से घायल अगनू गुप्ता (55) को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. गांव में आक्रोश को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसएसआई दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी विजय शंकर, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, राजकुमार और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.