सुलतानपुर:योगी के अफसरों को फरियादियों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है. अधिकारी जनता दर्शन के लिए आए फरियादियों से नहीं मिल रहे है. फरियादियों की शिकायत नहीं सुनी जा रही है. हीटर लगे कमरों से बाहर निकलना अफसरों को मंजूर नहीं है. ऐसे में जनता दर्शन की व्यवस्था बेमानी साबित हो रही है.
सुलतानपुर: जनता दर्शन में नहीं मिल रहे योगी सरकार के अफसर, फरियादी फर्श पर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय पर जनता दर्शन में फरियादियों की बातों को सुनने का अधिकारियों के पास समय ही नहीं है. घंटों तक तहसील मुख्यालय पर खड़े होने को बाद भी फरियादियों को अनदेखा किया जा रहा है.
जनता दर्शन में अधिकारियों का पता ही नहीं है.
जनता दर्शन में अधिकारियों का करे इंतजार
- मामला तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय पर जनता की व्यवस्था का है.
- सुबह से ही तहसील मुख्यालय पर जनता दर्शन के लिए आए फरियादियों को अधिकारीयों का इंतजार करना पढ़ रहा है.
- जिले में अधिकारीयों को फरियादियों की समस्या सुनना पसंद नहीं आ रहा है.
- कई जगहों से आए फरियादियों ने बताया कि वह घंटों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर खड़े रहते हैं.
- फरियादी लंबे समय से अधिकारियों के आने की प्रतीक्षा करते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: जहां गुरु तेग बहादुर ने रखी गुरुद्वारे की नींव, वहां आज चल रहा तबेला