उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोरोना की जांच कराने पहुंचा सऊदी अरब से आया शख्स

सुलतानपुर में सऊदी अरब से आए सुबहान ने अपनी बेटी के साथ स्क्रीनिंग सेंटर पहुंचकर कोरोना वायरस की जांच कराई. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से खुलकर मुकाबला करने का चरित्र प्रदर्शित किया.

corona test
कोरोना की जांच

By

Published : Apr 1, 2020, 3:11 PM IST

सुलतानपुर :आइसोलेशन की प्रक्रिया वैसे तो कोरोना के संदिग्ध मरीजों में भय पैदा करती है, लेकिन सऊदी अरब से आए सुबहान ने एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई. अपनी बेटी के साथ स्क्रीनिंग सेंटर पहुंचकर कोरोना की जांच कराई और कोरोना वायरस से खुलकर मुकाबला करने का चरित्र प्रदर्शित किया. कर्मचारियों ने उनके हौसले को देख आश्चर्य जताया.

मंगलवार को डिहवा मोहल्ला निवासी सुबहान अपनी बेटी के साथ स्क्रीनिंग सेंटर पहुंचे और कोरोना वायरस की जांच कराने की मांग की. इस दौरान थोड़ी देर तक तो स्वास्थ्य कर्मी हैरत में आ गए. क्योंकि अमूमन मरीज और तीमारदार कोरोना के नाम से भागते हैं, लेकिन सुबहान खुद आकर सरकारी जांच प्रक्रिया में शामिल हुए. सुबहान सऊदी अरब में चालक का काम करते थे.

बता दें कि विदेश से आ रहे सभी नागरिकों की जांच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कराई जा रही है. जिसके लिए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बस स्टेशन पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. जिससे आने वाले सभी मरीजों की जांच पड़ताल की जा सके. यह पता लगाया जा सके कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नेगेटिव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details