उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में राशन घोटाला, कोटेदार बेच रहा गरीबों का मुफ्त राशन

यूपी के सुलतानपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बांटे जाने वाले राशन में घोटाला सामने आया है. दरअसल सरकार ने लॉकडाउन के कारण गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए तीन महीने का राशन एकमुश्त और फ्री देने का आदेश दिया था.

कोटेदार वसूल रहा निर्धनों से पैसे
कोटेदार वसूल रहा निर्धनों से पैसे

By

Published : Apr 1, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:28 AM IST

सुलतानपुर:देश भर में कोरोना का खौफ है. इसे लेकर लॉकडाउन भी घोषित किया जा चुका है. लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवार के लोंगो के सामने भूख मिटाना एक बड़ी समस्या बन गया है. इन्हें अनाज उपल्ब्ध कराने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना बनायी थी. इसी योजना के तहत लॉकडाउन के समय में सरकार ने इन लोगों को तीन महीने का अनाज एक साथ मुफ्त देने का निर्णय लिया था. सुलतानपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंत्योदय कार्ड धारकों सें अवैध वसूली का मामला सामने आया है.

जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों से कोटेदार द्वारा वसूली की जा रही है, जबकि सरकार ने इन्हें राशन मुफ्त में देने की घोषणा की गयी है. 1 अप्रैल से इसकी शुरुआत की गई थी. ईटीवी भारत के संज्ञान में लाने के बाद आपूर्ति विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

कोटेदार वसूल रहा निर्धनों से पैसे
जब ईटीवी भारत संवाददाता ने कोटेदार मोहम्मद रेहान से बात की तो उन्होंने पैसे लेने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि हम सरकारी राशन बिना पैसे लिए बांट रहे हैं. वहीं जब आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अखिलेश कुमार से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह लाल राशन कार्ड धारक से पैसे लिए जाने का मामला सामने आया था. जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच की है. लाल कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण कराया जा रहा है. इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी स्तर से कार्रवाई होनी है. मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई होगी.
Last Updated : Apr 12, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details