सुलतानपुर: दूर्गापूजा महोत्सव मेंपश्चिम बंगाल के कोलकाता के बाद यूपी का सुलतानपुर दूसरे स्थान पर माना जाता है. खास बात यह है कि इस दुर्गा पूजा में मुस्लिम परिवार आते हैं. रात दिन जगकर आदि शक्ति मां दुर्गा के पंडाल को सजाते हैं, झांकियां लगाते हैं. गंगा-जमुनी तहजीब से मुस्लिम और हिंदू भाई मिलकर दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन को सफल बनाते हैं.
सुलतानपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत दशहरे से होती है जो पूर्णिमा तक चलती है. इस दौरान दुर्गा पूजा महोत्सव को हिंदू नहीं मुस्लिम परिवार सजाते हैं. रंग रोगन भरते हैं और आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं. पश्चिम बंगाल से मुस्लिम परिवार हर बार आते हैं. सुलतानपुर के विशेष मेहमान होते हैं जो आदिशक्ति मां दुर्गा का श्रृंगार करते हैं.