सुलतानपुर: अनलॉक में साप्ताहिक दुकानों के रोस्टर को खत्म कर रोजाना कारोबार करने की मांग पर मेनका गांधी ने संज्ञान लिया है. डीएम से वार्ता के बाद सांसद मेनका गांधी ने रोजाना दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस पहल से रोस्टर खत्म हो जाएगा और व्यापारी रोजना अपना कारोबार कर सकेंगे.
मीडिया से बातचीत करतीं सांसद मेनका गांधी. महत्वपूर्ण बातें-
- मुद्रा योजना के प्रचार-प्रसार में जुटीं सांसद मेनका गांधी.
- प्रवासी मजदूरों के हित के लिए आगे आईं सुलतानपुर सांसद .
सांसद मेनका गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए मुद्रा योजना का प्रचार प्रसार करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर अपने काम पर वापस जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं. साथ ही सुलतानपुर जिले में रहकर जीवन-यापन करने वाले मजदूर भी यहां रह सकते हैं, उनके लिए यहां पर व्यापक प्रबंध किए जाएंगे.
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर ली है, अब रोजाना स्तर पर दुकानें खुल सकेंगी और व्यापारियों का कारोबार चल सकेगा. बाहर जाने वाले प्रवासियों के लिए मुद्रा समेत कई योजनाएं हैं, जिसके जरिए सरकार मजदूरों का कल्याण चाहती है. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के लक्ष्य को एक लाख रखा गया था. अभी तक यह आंकड़ा बस 15 से 20 हजार तक ही पहुंचा है, जो कि दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.