सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचेंगी. वो ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी. बीजेपी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी के अनुसार सांसद मंगलवार को दिल्ली से सड़क मार्ग से शाम 4 बजे शहर स्थित अस्थायी आवास पर पहुंचेंगी. शाम को मेनका गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिलेंगी.
तीन दिवसीय दौरे पर आज सुलतानपुर आएंगी मेनका गांधी - उत्तर प्रदेश न्यूज़
सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंचेंगी. वो यहां पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा वो कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी.
mp maneka gandhi
मेनका 7 जुलाई को भदैंया, लंभुआ व पीपीकमैचा विकास खंडों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 8 जुलाई को विकास भवन में दिशा कमेटी की बैठक में भाग लेंगी और इसके बाद वो जिला अस्पताल में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगी. इसके बाद वो सड़क मार्ग से दिल्ली वापस लौट जाएंगी.