सुल्तानपुरः सांसद मेनका गांधी चार दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचीं हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं रोज सुबह उठकर भगवान से कहतीं हैं कि तुम्हें कोई और मुर्गा नहीं मिला. क्या करूं, मुझे हर चीज का दुख दिखता है, हर चीज पर मेरी नजर है, चाहे छोटा बच्चा हो, चाहे जानवर हो या औरत हो या मर्द हो. मुझे सबकुछ दिखता है. मैं कोशिश करती हूं कि सबके लिए करूं. काश सब लोग ऐसे देखते तो दुनिया कितनी अच्छी हो जाती.
सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को कादीपुर और जयसिंहपुर विधानसभा के विरैता, व्यासपुर, ताजुद्दीनपुर, खालिसपुर दुर्गा, कैथावा, दोस्तपुर, बसहा और भरथुआ ग्राम पंचायत में चौपाल लगाई और लोगों की जनसमस्याएं सुनीं. खालिसपुर डेंगुर गांव में हर घर, जल योजना के तहत पानी की टंकी का शुभारंभ किया. अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोगों से जुड़ने का आह्वान किया. रास्ते में एक पिकअप पर 7 भैंस ले जाने के मामले में उन्होंने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा.