उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में सर्राफ के कर्मचारियों से 30 लाख लूटे - सुलतानपुर समाचार

सुलतानपुर के अमहट चौराहे के करीब प्रतापगढ़ के सर्राफ के दो कर्मचारियों से बदमाशों ने असलहे के बल पर 30 लाख रुपये लूट लिए. गुरुवार की देर रात हुई वारदात की शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

sultanpur news
सराफा व्यापारी के कर्मचारियों से 30 लाख की लूट.

By

Published : Jan 29, 2021, 3:27 PM IST

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की शाम प्रतापगढ़ निवासी ज्वेलर के कर्मचारियों से 30 लाख रुपये लूट लिए गए. आरोप है कि असलहे के बल पर बदमाशों ने लूट की और मौके से भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक और स्वाट टीम मौके पर पहुंच गई.

प्रतापगढ़ जिले की नगर कोतवाली के अंतर्गत श्याम बिहारी गली में प्रहलाद खंडेलवाल की ज्वेलरी की दुकान है. गुरुवार की रात लगभग 8 बजे सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित बाबूगंज ज्ञानीपुर निवासी पन्ना और प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना स्थित लक्ष्क्षीपुर निवासी संतोष 15-15 लाख के दो पैकेट लेकर दिल्ली जा रहे थे. सुलतानपुर के अमहट चौराहे के निकट दो बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी कर्मचारियों को घेर लिया और असलहे के बल पर 30 लाख रुपये के दोनों पैकेट लूटकर भाग गए.

कर्मचारियों से हुई लूट
प्रतापगढ़ निवासी ज्वेलरी व्यवसायी प्रहलाद खंडेलवाल कहते हैं कि उनके दो कर्मचारी पयागीपुर चौराहे पर ई- रिक्शा से अमहट चौराहा बस पकड़ने जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने असलहा लगाकर रुपये लूट लिए और भाग गए. वारदात के संबंध में नगर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है.

वारदात का खुलासा करने के लिए टीमें लगाई गईं
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि वारदात का खुलासा करने के लिए टीमें लगाई गई हैं. ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की जा रही है. कर्मचारियों ने काफी देर तक सूचना नहीं दी. इसलिए घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला और क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल सिंह यादव को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details